Tuesday, May 3, 2011

खंडवा: मुख्य सचिव ने की जिला प्रशासन की खिंचाई कपिल धारा योजना के परिपालन में

खंडवा:आज समाधान ऑन लाइन कार्यक्रम में मुख्य सचिव अवनि वैश्य ने जिला प्रशासन की जमकर खिंचाई की.
श्री वैश्य पुनासा ब्लाक के दैत ग्राम में कपिलधारा योजना के तहत अपूर्ण कुओं के निर्माण में ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत के विरद्ध कलेक्टर सहित जिला पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों से रूबरू हुवे थे. उन्होंने जून माह तक जिले में कपिल धारा के ऐसे सारे कुवों के निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये जो अभी तक अधूरे पड़े हैं। अपितु जिला प्रशासन ने अपनी लापरवाही का ठीकरा निर्माण से सम्बंधित एजेंसी के सिर फोड़ने की भरसक कोशिश की, लेकिन श्री वैश्य ने उनकी एक न चलने दी.

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को समाधान ऑन लाइन में शिकायत भेजी थी कि हम सभी आदिवासी ग्राम दैत ग्राम  पंचायत कोदवार विकासखण्ड पुनासा जिला खंडवा के निवासी है, रा%य शासन द्वारा वर्ष 2009 में कपिल धारा योजना के अंतर्गत 23 आदिवासियों को कुएँ स्वीकृत किये थे। जनपद पंचायत पुनासा द्वारा इन कुओं का निर्माण कार्य माँ सरस्वती स्व सहायता समूह वन ग्राम अवल्या पंचायत कोदवार तहसील पुनासा को सौंपा गया था। सभी आदिवासियों के कुएँ लगभग 10 से 15 फीट खोदकर स्व सहायता समूह द्वारा बंद कर दिया गया। कूप निर्माण कार्य, अधूरा होने के कारण जनपद पंचायत के पुनासा के कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत कोदवार को कूप निर्माण कार्य सौंपा दिया गया है। ग्राम पंचायत कोदवार के सरपंच एवं सचिव द्वारा अभी तक इन कूपों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया गया हैं। इसकी शिकायत जनपद पंचायत एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से की गई है। ग्रामीणों ने अनुरोध किया था कि हम सभी गरीब आदिवासियों के कूप निर्माण कार्य करवायें।

समाधान ऑन लाइन में कलेक्टर डी.डी.अग्रवाल ने मुख्य सचिव को बताया कि सरस्वती स्व सहायता समूह आदिवासी कोरकू महिलाओं का समूह है। उन्हें कुल 35 कुओं का काम दिया गया था। बाद में समूह ने कुएँ निर्माण का कार्य बंद कर दिया। 35 में से 9 कुएँ पुरे हो चुके हैं। शेष कुओं का काम पुन: तीव्र गति से चालू करा दिया गया है। मौके पर उपस्थित देत गाँव के दयाराम और सागर ने बताया कि कुओं में बंधाई का काम शुरू हो गया है। मुख्य सचिव ने वर्षा के पूर्व सभी कुओं के निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये। सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्र, सी.ई.ओ. जिला पंचायत आलोक सिंह, अपर कलेक्टर बी.एल.कुलमी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment