Sunday, May 8, 2011

सागर: उप यंत्री पंकज जैन दो लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सागर: लोकायुक्त पुलिस सागर ने नगर पालिका बीना, जिला सागर के उप यंत्री पंकज जैन को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।


पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर बी.पी. चंद्रवंशी के अनुसार लोकायुक्त कार्यालय सागर में अब्दुल रज्जाक, निवासी बड़ी बजरिया, बीना ने शिकायत की थी कि नगर पालिका बीना के सीएमओ बी.एस. चौहान एवं उप यंत्री पंकज जैन उनके द्वारा बनाये जा रहे बारात गृह को अवैध बताते हुए निर्माणाधीन स्थल को तुड़वाने की धमकी दे रहे हैं। इसके साथ ही सीएमओ एवं उप यंत्री द्वारा 6 लाख रुपये की मांग की जा रही है। अब्दुल रज्जाक का कहना था कि निर्माण-स्थल का सीएमओ एवं उप यंत्री द्वारा पूर्व में किये गये निरीक्षण में निर्माण को वैध पाया गया था।

शिकायत के सत्यापन पर रिश्वत मांगना सही पाये जाने पर लोकायुक्त पुलिस सागर के दल द्वारा 7 मई, 2011 की रात्रि को बीना में ट्रेप की कार्रवाई की गई। कार्रवाई में आवेदक द्वारा रिश्वत की राशि रुपये दो लाख उप यंत्री पंकज जैन के कहे अनुसार महेश विश्वकर्मा को उसकी दुकान मेहा आटो मोबाइल्स पर पंकज जैन की उपस्थिति में दी गई। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम द्वारा उप यंत्री पंकज जैन एवं दुकानदार महेश विश्वकर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया।

प्रकरण में सीएमओ बी.एस. चौहान, उप यंत्री पंकज जैन एवं महेश विश्वकर्मा के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।

No comments:

Post a Comment