Friday, April 1, 2011

भोपाल: महंगाई भत्ते में 10 प्रतिशत की वृद्वि

भोपाल: नए वित्त वर्ष के प्रथम दिवस आज राज्य शासन ने अधिकारियों, कर्मचारियों को 10 प्रतिशत महंगाई भत्ते की स्वीकृति के आदेश जारी किए हैं। अब शासकीय सेवकों को 45 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान होगा।



राज्य शासन द्वारा पूर्व में की गई घोषणा का पालन करते हुए आज वित्त वर्ष 2011-12 के पहले दिन महंगाई भत्ते की मंजूरी का आदेश जारी करते हुए सभी विभागाध्यक्षों, विभागों, संभागीय आयुक्तों और जिलाध्यक्षों को अवगत करा दिया गया है।

सचिव वित्त अश्विनी कुमार राय द्वारा आदेश के अनुसार अधिकारियों, कर्मचारियों को 1 अक्टूबर 2010 से मूल वेतन और ग्रेड पे पर 35 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता देय है। अब कर्मचारियों को 1 अप्रैल 2011 से 45 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता देय होगा। कर्मचारियों को माह मई, 2011 में मिलने वाले अप्रैल माह के वेतन से यह बढ़ी हुई राशि जुड़कर प्राप्त होने लगेगी।

No comments:

Post a Comment