Monday, January 17, 2011

सेंधवा(खरगोन): जनपद सीईओ पर लोकायुक्त में मामला दर्ज

सेंधवा। सेंधवा जनपद पंचायत की 114 पंचायतों में 300 करोड़ के भ्रष्टाचार के मामले में सीईओ जनपद पंचायत लाखनसिंह राजपूत के विरूद्ध शिकायत को लोकायुक्त भोपाल ने 29 दिसंबर 2010 को प्रारंभिक रूप से सही मानकर जांच में ले लिया है। लोकायुक्त कार्यालय के उपविधि सलाहकार अमनिशकुमार वर्मा ने शिकायतकर्ता बिल्लौरसिंह को पत्र (क्र. 5429/जा.प्र./449/10) से मामला पंजीबद्ध करने की जानकारी दी है। 

शिकायत सेंधवा विकासखंड के ग्राम आछली के पूर्व सरपंच बिल्लौरसिंह ने की थी। जानकारी के मुताबिक, आदिवासी क्षेत्र में रोजगार गारंटी एवं शासन की विभिन्न योजनाओं में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ। सेंधवा क्षेत्र में भ्रष्टाचार का यह पहला मामला है, जो लोकायुक्त में दर्ज हुआ है। "पत्रिका" ने जनपद में गड़बडियों से संबंधी समाचार प्रकाशित कर मामले को प्रमुखता से उठाया था।

No comments:

Post a Comment