Saturday, January 22, 2011

भोपाल: कुर्क होगी जोशी दंपती की संपत्ति

भोपाल। भ्रष्टाचार के आरोपों में निलंबित आईएएस दंपती अरविंद जोशी व टीनू जोशी की अकूत संपत्ति आयकर विभाग प्रोविजनल अटैच (कुर्क) करने की तैयारी कर रहा है। विभाग की अन्वेषण विंग ने कर निर्धारण विंग को इसकी अनुशंसा कर दी है। आयकर आयुक्त भोपाल अगले सप्ताह इसके आदेश जारी करने वाले हैं।

विभाग यह कदम इसलिए उठा रहा है क्योंकि जोशी दंपती की बेहिसाब दौलत पर कर निर्धारण दिसम्बर 2012 तक होगा। इससे पहले संपत्ति खुद-बुर्द न हो, इसलिए इसे कुर्क करने की तैयारी है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि आयकर अधिनियम की धारा 281 (बी) में इसका प्रावधान है। जोशी दंपती की अचल संपत्ति का मूल्यांकन 300 करोड़ से अधिक है।

इसलिए कर निर्धारण के बाद करदाता द्वारा उसका भुगतान नहीं किया गया तो प्रोवीजनल अटैच की गई संपत्ति की नीलामी से ही टैक्स की वसूली होगी। अटैच की जाने वाली तमाम संपत्तियों को सूचीबद्ध किया जा चुका है। इसमें गुवाहाटी से लेकर दिल्ली और मध्यप्रदेश की संपत्ति भी शामिल है।

No comments:

Post a Comment